बिलासपुर के संस्कृति भवन में हुआ अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक का मंचन
सुमन डोगरा
बिलासपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के संस्कृति भवन में अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक का मंचन किया गया। जिसमें नन्हें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। नाटक का निर्देशन रंगकर्मी अभिषेक डोगरा ने किया। मुख्यातिथि जिला सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य ने कहा कि आज के समय स्टेज की कला समाप्त होती जा रही है। स्टेज से लोगों का जुड़ाव कम होता जा रहा है। लोग इलैक्ट्रोनिक मीडिया की ओर अधिक आकर्षित हैं। लेकिन, जो संतुष्टि और मजा स्टेज के माध्यम से है, वह कहीं नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि रंगमंच से बच्चों का व्यक्तित्व निखरता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आज के मंचन के बाद सभी बच्चों में आत्म विश्वास दोगुना होगा। साथ ही बच्चों से शुरूआत हुई है, तो यह शुरूआत आगे भी बढऩी चाहिए। बिलासपुर शहर में लोगों का रंगमंच के प्रति इतना उत्साह देखकर काफी अच्छा लगा।
जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी की देखरेख में यहां बच्चों के लिए 12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला करवाई गई थी। जिसमें रंगकर्मी नवीन सोनी और अभिषेक सोनी ने बच्चों को अभिनय की बारीकियां सिखाई। इस दौरान यह नाटक तैयार करवाया गया जबकि पारुल चौहान ने सहयोगी के रूप में कार्य किया। निर्देशक अभिषेक डोगरा ने नाटक के निर्देशन के साथ साथ प्रकाश व्यवस्था को बखूबी तरीके से निभाया।
भारतेंदु हरीशचंद्र द्वारा लिखित इस नाटक में प्रिंस शर्मा, नक्ष, युग आदिकृत दीवान, ईशान शर्मा, हेशार्वी टाडू, शिवांश, अर्कित, सौम्या, राघव गौतम, मानवी चौहान, आदित, अलौकिक मैहता, देवज्ञ डोगरा, उर्वी आचार्य, श्रीशय टाडू, इशिता, अश्विका ठाकुर, ध्रुव गौतम, श्रियांश राणा व क्षितिज दबड़ा विभिन्न किरदार निभाए। मंच सज्जा व रूप सज्जा की व्यवस्था अभिषेक सोनी व नवीन सोनी द्वारा की गई, जबकि संगीत व्यवस्था आसिफ ने संभाली। वहीं, वस्त्र सज्जा का जिम्मा नवीन सोनी, पारूल चौहान, अभिषेक सोनी व आर्या शर्मा ने संभाला। इसके अलावा निशांत कपूर, आदित्य, ईशान गौतम व महेश ने भी नाटक के दौरान अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश पुरेंद्र वैद्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने नाटक में शामिल सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों के अभिनय की खूब सराहना की।
जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने नाटक के सफल मंचन के लिए उड़ान थियेटर ग्रुप के सभी पदाधिकारियों, बच्चों व उनके अभिभावकों बधाई दी।
उड़ान थियेटर ग्रुप के प्रधान नवीन सोनी ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से बिलासपुर में रंगमंच की गतिविधियां रूक गई थी। जिसे दोबारा शुरू करने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से बच्चों की नाट्य कार्यशाला आयोजित की गई। भविष्य में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन होता रहेगा और नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, वरिष्ठ रंगकर्मी अश्वनी शर्मा, अनिल मैहता, राजपाल कपिल, संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा, डॉ. प्र्रशांत आचार्य, प्रदीप गुप्ता, विकास पुंडीर, सुरेंद्र गुप्ता, अंजू शुक्ला, सुनील राणा, रविंद्र भट्टा, कृष्ण लाल दबड़ा, तुषार डोगरा, ओम प्रकाश खजूरिया, रविंद्र, इंद्र व सुधीर गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे