बाहर से आने वाले मतगणना में लगे कर्मचारियों को 07 तारीख को सांय तीन बजे रिहर्सल दी जाएगी
धर्मपुर,06 दिसंबर,
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धर्मपुर करतार धीमान ने बताया कि 08 दिसंबर को वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं । उन्होंने कहा कि धर्मपुर में 08 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा । जिस में सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती शुरू की जाएगी । वहीं पर 08.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र में 107 पोलिंग बूथ हैं जिन की गिनती 14 राउंड में की जाएगी ।जिस में आठ टेबल ईवीएम की गिनती के लिए दो टेबल पोस्टल बैलेट तथा दो टेबल इटीपीबीएस के लिए होंगे । उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही मतगणना संबंधित रिहर्सल दें दी गई है । जबकि बाहर से आने वाले मतगणना में लगे कर्मचारियों को 07 तारीख को सांय तीन बजे रिहर्सल दी जाएगी ।