बास्केटबाॅल में स्टेट चैंपियन बनी सिरमौर की महिला टीम
नाहन
कांगड़ा जिला के नूरपुर में आयोजित हुई 43वीं सीनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में सिरमौर की महिला टीम स्टेट चैंपियन बनकर लौटी है। अपने पूल के सभी मैच जीतने के बाद फाइनल मुकाबले में डीएवी कांगड़ा की टीम को हराकर सिरमौर की टीम चैंपियन बनी है।
प्रतियोगिता का आयोजन 11 अगस्त से 14 अगस्त तक कांगड़ा के नूरपुर में अटल इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस चैंपियनशिप में पुरुष व महिला वर्ग की टीमों ने भाग लिया, जिसमें महिला वर्ग में सिरमौर की टीम ओवरऑल अव्वल रही।
विजेता ट्रॉफी लेती सिरमौर की टीम
सिरमौर की महिला टीम ने ये खिताब कांगड़ा की टीम को 56/45/11 अंकों से हराकर अपने नाम किया है। स्टेट चैंपियन बन समूचे प्रदेश में सिरमौर का नाम चमकाया है। टीम की ज्योतिका को बैस्ट खिलाड़ी का खिताब भी मिला है।
2019 में भी सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता पर सिरमौर का कब्जा रहा था। 2020 व 2021 में कोरोना काल की वजह से प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। लिहाजा ये कहा जा सकता है कि लगातार दूसरी बार सिरमौर ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
समूची टीम ने अपनी सफलता का श्रेय सिरमौर बास्केटबॉल संघ के कोच कंवर अभय सिंह, प्रधान सुशील शर्मा, महासचिव कंवर समरवीर सिंह, सचिव राकेश चौहान व सचिन को दिया है, जिन्होंने टीम को पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन दिया।
बता दें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले संघ द्वारा खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला। बास्केटबाॅल संघ ने खिलाड़ियों को इस अभूतपूर्व जीत पर बधाई दी है।