बाबा माई दास सदन चिंतपूर्णी में आधुनिक संग्रहालय बनाने को कवायद शुरू
ऊना, 20 जुलाईः मां चिंतपूर्णी के लाखों भक्तों को यहां पर आधुनिक सुख-सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट निरंतर प्रयास कर रहा है। मां छिन्नमस्तिका की श्रद्धा में सराबोर चिंतपूर्णी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर ट्रस्ट एक संग्रहालय बनाने जा रहा है, जो आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा तथा श्रद्धालुओं को यहां आकर एक नया अनुभव प्राप्त होगा।
प्रस्तावित संग्रहालय में थ्री डी वॉक वे तैयार करने की योजना है, जिसमें श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन चिंतपूर्णी में ही कर पाएंगे। श्रद्धालुओं को थ्री डी वॉक वे में उसी धार्मिक स्थल पर उपस्थित होने का आभास होगा। संग्रहालय में प्रोजेक्टर, एनिमेशन तथा अन्य आधुनिक तरीकों से चिंतपूर्णी मंदिर के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।