बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में जलार्पण शुरू, भारी संख्या में श्रद्धालु कर रहे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
देवघर, आरएनएन।
राजकीय श्रावणी मेला 2022 का सफल संचालन गुरुवार से शुरू हो गया। अहले सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा मंदिर में प्रवेश कर जलार्पण कर रहे हैं। सावन माह के पहले दिन बाबा मंदिर में होने वाली भीड़ को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री ने बताया कि बाबा मंदिर आने वाले सभी देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। साथ ही जगह जगह दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया हैं। इसके अलावा सभी सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया है कि वे जलार्पण की गति को बढ़ायें, ताकि कतार को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। इसके अलावा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पेयजल, सूचना केन्द्र के अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि देवतुल्य श्रद्धालु सुगम रूप से जलार्पण करें, यह सुनिश्चित करें।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में राज्य सरकार व जिला प्रशासन का यह दायित्व होना चाहिए कि देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता व सुविधा प्रदान की जाय। साथ ही उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, यह भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की आज होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सभी को एक्टिव मोड में कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आए हुए सभी देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए।