बलोग पंचायत का खाल गांव बना बीमा ग्राम
नालागढ़, 22 जुलाई
सचिन बैंसल
भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय सोलन की ओर से बलोग पंचायत के खाल गांव में बीमा ग्राम का कार्यक्रम किया गया। गांव खाल में वर्ष 2021-22 में एक सौ पालियां काट कर उसे गांव के बीमा ग्राम घोषित किया गया।
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रदीप मेहता की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ और उन्होंने पंचायत को 25 हजार के दो चेक सोलर लाइट लगवाने को दिये। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाएं है। कि अगर किसी गांव में एक वर्ष में एक सौ पालसियां होती है तो उन्हें एकत्रित बीमा राशि का 25 फीसदी गांव के उत्थान के लिए खर्च किया जाता है। इस मौके पर प्रबंधक ने ग्रामीणों के बीमा योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शाखा का विकास अधिकारी शंशांक सैणी और प्रवीण चंदन भी मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रधान ओमप्रकाश और वार्ड सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।