बरसात के मौसम में भारी बारिश ने किया प्रदेश में बहुत जानमाल का नुकसान :- कौल सिंह ठाकुर
मंडी।
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते भारी जानमाल का नुकसान हुआ है यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने मीडिया को एक बयान जारी करते कहा हुआ है।
पूर्व मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के चलते बदल फटने के कारण किसी की भूमि ,किसी के घर नदी नालों में बह गए हैं ।
उन्होंने कहा है कि कटौला पंचायत के सदोआ गांव के एक ही परिवार के छः लोगों को बादल फटने से घर के साथ बहा ले गया।
उन्होंने कहा कि उसी के साथ कुछ दूरी में एक घर से एक महिला घर में दब जाने से मौत हो गई ।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इलाका शनौर में दो युवक अपने घर ज्वालापुर से बाइक पर पनारसा जाते हुए पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौके पर दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई।