बरसात के दोरान कुनिहार के ग्रामीण क्षेत्रो में आ रहा गंदला पानी । जल जनित रोग फैलने का मंडरा रहा खतरा
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- सरकार के हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए जाने के दावे कंही न कंही खोखले ही साबित होते दिखाई दे जायेगे। क्योकि बरसात के दाौरान अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रो में इतना गाद वाला पानी आ रहा है कि जल जनित जैसे रोग फेलने का खतरा मंडराने लग गया है । कुछ एैसा ही नजारा आजकल जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र के अधिकतर गाँव में देखने को मिल रहा। यंहा कई गांव में इतना गन्दा पानी आ रहा कि ग्रामीण उसे पी नही सकते। इसका सबसे बड़ा कारण कुनिहार क्षेत्र में करोडो रुपयों कि लागत से बनाई गई गंभर पेयजल कोठी योजना के बने कुएं के चारों तरफ पिछले कुछ महीनो से गंदा बरसाती पानी खड़ा होने लग गया है । जिसकी वजह से वंहा सडन तो फैल ही रही । इसके अतिरिक्त सारा बरसात का गंदा बरसाती पानी धीरे धीरे कुएं में रिसाव होने लग गया है। इसका सबसे बड़ा कारण पेयजल योजना कोठी के साथ बनाई गई एक अतिरिक्त पेयजल योजना की इतनी ऊंचाई पर है कि उस स्कीम में बरसात के पानी की ढलान कोठी पेयजल की तरफ देखने को मिल जाएगी । ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन को चेताया है कि यदि इसका स्थाई समाधान शीघ्र नही होता तो आने वाले समय में क्षेत्र का सम्पूर्ण महिला मंडल गंभर पेयजल स्कीम में आकर बैठने को मजबूर हो जायेगा। क्योकि घरों में इतना गन्दा पानी आ रहा जो पिने योग्य ही नही। लोग बीमार पड़ना शुरू हो रहे। इसी विषय बारे अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल अर्की विजय मछान ने कहा कि मैने कुछ दिनों पहले ही कार्यभार संभाला है। स्कीम का निरीक्षण भी किया था। कुवे के आस पास शीघ्र भरान करने के निर्देश दिए जा चुके है। विभाग स्वच्छ पेयजल मोहेया करवाने के लिए प्रतिवद्ध है। वन्ही कोठी विकास समिति के अध्यक्ष रतन तनवर ने कहा कि सदस्यो ने स्कीम का निरीक्षण किया । टैंक के चारो तरफ बरसात का पानी खड़ा हुवा है शीघ्र स्थायी समाधान करे प्रशासन