बरसात की वजह से सरयून चलैहली पंचायत में भारी नुकसान हुआ : आशीष ठाकुर
सुमन डोगरा
बिलासपुर
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने सरयून चलैहली पंचायत का दौरा किया,इस दौरान उन्होंने बरसात से प्रभावित लोगो कुशलक्षेम जाना,आशीष ठाकुर ने कहा कि बरसात की वजह से सरयून चलैहली पंचायत में भारी नुकसान हुआ है,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता प्रभावित परिवारों को नही मिली है,बरसात की वजह से हरलोग से त्रिफालघाट और हवाण से भयानु पीर सड़क बंद पड़ी हुई है,आशीष ठाकुर ने कहा कि लोगो की जमीनें इस आपदा से खत्म हो गई है पर कोई भी इनकी सुध नही ले रहा है उन्होंने प्रदेश सरकार और पीडब्लूडी विभाग से मांग की है कि जिन लोगों की ज़मीन सड़क के साथ लगती है और बरसात से तबाह हो गई है एक तो उन्हें मुआवजा दिया जाए साथ मे वँहा पर सुरक्षा दीवारे लगाई जाए ताकि लोगो की जमीनों को बचाया जा सके उन्होंने कहा कि अभी तो बरसात शुरू ही हुई है और इस धार में बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति का जायजा लेकर बड़े हादसे को टालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।आशीष ठाकुर ने कहा कि जब बादल फटा था उस समय हडिम्बा मंदिर सड़क पर ओर उससे नीचे की तरफ बहुत बड़ी बड़ी 2 चटाने ज़मीन से बाहर आ गई है और उन चटानो की वजह से लोगो को खतरा मंडरा रहा है,उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन चटानो को हटाया जाए ताकि लोगो को सुरक्षित रखा जाए।इस मौके पर जिला युंका महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर,राकेश ठाकुर,पंकज ठाकुर,सुनील,लक्की,दलीप कुमार,किशोरी लाल,अजय कुमार,अक्षय,बलदेव ठाकुर,अमर सिंह,विक्रम सिंह,हेमराज व अन्य लोग उपस्थित रहे।