बद्दी साई मार्ग पर लेबर चौक के समीप सडक़ पर फैला सीवरेज का पानी बददी,5 जुलाई।
सचिन बैंसल :
बद्दी साई मार्ग पर लेबर चौक के समीप सीवरेज लाइन का टक्कन खुलने से पूरी सडक़ में गंदा पानी फैल गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। यह सिलसिला पिछले दो दिनों से चला है लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है।
बद्दी साई मार्ग पर लेबर चौक से पैदल निकलना आम लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। यहंा पर पूरी सडक़ पर सीवरेज का पानी फैल गया है। पैदल चलने वाले लोगों के ऊपर यह पानी गाडिय़ों के टायर के उछल कर आता है जिससे पूरे कपड़े खराब हो जाते है। यहां पर काम मांगने के लिए लेबर खड़ी रहती है। लेकिन पिछले दो दिनों से दुर्गंध के चलते लेबर खड़ी नहीं हो रही है।
यहां के दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो दिनों से उनकी दुकान में बहुत कम ग्राहक आ रहा है। यहां पर पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है और पैदल चलने वाले लोग यहां पर नाक पर रूमाल रख कर निकल रहे है। स्थानीय निवासी सचिन बैंसल, दीपू पंडित, बेअंत ठाकुर ने बताया कि इसी रास्ते के नप के अधिकारी और कर्मचारी भी निकलते है लेकिन इसे किसी ने ठीक कराने की जरूरत नहीं समझी है। सडक़ के यह पानी नालियों के होता हुआ लोगों के खेत और सरसा नदी में मिल रहा है।
उधर, नगर परिषद के अध्यक्ष जस्सी चौधरी ने बताया कि उन्हें अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को इसे ठीक करने के निर्देश जारी किए।
कैप्शन- बद्दी साई मार्ग पर लेबर चौक के समीप सडक़ पर बहता सीवरेज का पानी