बद्दी में दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक ने 6 कारों को मारी टक्कर- 4 लोग गंभीर घायल
सोलन
बद्दी में सोमवार सुबह देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बद्दी के सिक्का हॉटल के पास छह कारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेकाबू ट्रक ने दो अन्य ट्रकों, तीन कारों और एक ट्रैक्टर को अपनी चपेट में लिया है। हादसे का कारण ट्रक की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है । वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी हुई है।