बद्दी पुलिस ने कंपनी से मिक्सी की मोटर चोर करने वाला पीओ दबोचा पीओ सेल ने बिहार राज्य के एरोरिया जिले के बिस्तोरिया गांव से पकड़ा 2015में की चोरी
बददी,29 जुलाई।
सचिन बैंसल
बद्दी पुलिस के पीओ सेल ने बिहार राज्य के जिला एरोरिया के गांव बिस्तोरिया के रहने वाले व्यक्ति नागेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2015 में नागेश्वर में बद्दी की एक के थ्री एफलांसिस कंपनी में मिक्सी की सात सौ मोटरें चोरी की थी। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये थी। यह आरोपी चोरी करने के बाद कोर्ट में पेश नहीं हुआ जिस पर अदालत ने 19 मार्च 2022 को इसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया।
पीओ सेल के प्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में आरक्षी सतविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह और मनोहर लाल की एक टीम बिहार राज्य के बिस्तोरिया गांव गई जहां पर पुलिस ने इसे घर से दबोच लिया। आरोपी को बद्दी लाने के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि नागेश्वर यादव को चार माह में पीओ घोषित किया था। आरोपी को शनिवार को नालागढ़ स्थित अदालत में पेश किया जाएगा।