बददी के सुरेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से सौंपी गई रोड सेफटी क्लब की कमान एसपी मोहित चावला की मौजूदगी में किया गया क्लब का गठन
बददी, 19 जुलाई।
सचिन बैंसल
रोड सेफटी क्लब बददी का गठन मंगलवार को सर्वसम्मति से बीबीएनआईए सभागार बददी में किया गया जिसमें हाऊसिंग बोर्ड निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का आयोजन बददी की सामाजिक संस्थाओं व आवासीय सोसाईटियों द्वारा गया था जिसमें एसपी बददी मोहित चावला विशेष तौर पर पहुंचे थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर परिषद बददी के चेयरमैन जस्सी चौधरी , एसडीओ लोक निर्माण विभाग मुनीष ठाकुर व नप कार्यकारी अधिकारी रणवीर वर्मा ने शिरकत की। बैठक में दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक, औद्योगिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं के अलावा रैजीडेंट वैल्फेयर सोसाईटियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम बैठक के संयोजक हाऊसिंग बोर्ड वैल्फेयर सोसाईटी के सदस्य रुप किशोर ने रोड सेफटी कलब के गठन बारे बताया और कहा कि वक्त के साथ इसका पुर्नगठन जरुरी है और एक पांच साल में बढती हुई आबादी व कालोनियों के बीच अब नए लोगों को जोडना ही पडेगा ताकि शहर में अव्यवस्थाओं से लडा जा सके। विचार विमर्श करने के बाद वार्ड 9 बददी के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र शर्मा को रोड सेफटी कलब का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बाकी पदाधिकारियों के चयन की जिम्मेदारी हाऊस ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को सौंप दी। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि कांटो भरा ताज है जिसमें यातायात व अन्य समस्याओं को वह सभी के साथ मिलकर प्रशासन व पुलिस के समक्ष उठाएंगे। आज बददी में टै्रफिक जाम बहुत ज्यादा है जिसको लेकर लोक निर्माण व नगर पालिका से बैठकें की जाएंगी और हर कालोनी की समस्याओं को निजी तौर पर उनकी कालोनियों में जाकर सुनेेेंगे और प्रशासन तक पहुंचाएगे।
इस क्लब का उद्देश बददी मे यातायात को सुचारू रूप से चलाना होगा तथा जनता को रोड सेफ्टी के बारे मे जागरूक करना है।
हमें सुझाव दो कार्यवाही होगी-एस.पी
कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि पधारे पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि
यह क्लब जनता का क्लब होगा और इसमें जो भी सुझाव या शिकायतें आएंगी उन पर विचार किया जाएगा। इसमें सब अपना सुझाव यातायात को सुचारू रूप से चलाने में दे सकेंगे। उन्होंने बताया बददी से नालागढ़ में पार्किंग , खुले तथा साफ रोड, पैदलपथ इन सबकी कमी है पर इसके बावजूद भी अगर ट्रैफिक सिस्टम सुचारू रूप से चल रहा है तो इसमें बददी पुलिस का बहुत बड़ा हाथ है। यातायात को संभालने के लिए उन्होंने 80 जवानों को लगाया हुआ है जो कि सुबह 8 बजे से रात को 10 बजे तक यातायात को सुचारू रूप से चलने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा हमारा मकसद चालान करना नहीं है परंतु जब कोई बिना हेलमेट के टू व्हीलर चलाएगा या ट्रिपल राइडिंग करेगा तो हमें उसका चालान करना होगा। यातायात तभी सुचारू रूप से चलेगा जब जनता भी हमें सहयोग करेगी। आज के समय मे सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है और इस समस्या का कोई एक कारण नही है वास्तव में ऐसे कई सारे कारण है। जो सडक़ दुर्घटनाओं को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं जैसे – यातायात नियमों की जानकारी ना होना, सडक़ो की स्थिति ठीक ना होना, वाहन चलाते वक्त सुरक्षा सावधानियां ना बरतना आदि। हमारे देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती वाहनों की संख्या को देखते हुए। अब यह काफी आवश्यक हो चुका है कि हम सडक़ सुरक्षा से जुड़े मानकों को अनिवार्य रुप से अपनायें क्योंकि मात्र इसी के द्वारा ही सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।
यह रहे उपस्थित-
रोड सेफटी कलब बददी बैठक में नगर परिषद चेयरमैन जस्सी चौधरी, डीएसपी बददी नवदीप सिंह, थाना प्रभारी बददी दयाराम ठाकुर, जिला ट्रैफिक इंचार्ज वीना पाल, रेणुका, ट्रैफिक इंचार्ज मेवा सिंह, नगर परिषद बददी के कार्यकारी अधिकारी रणवीर वर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग,ट्रक यूनियन के सदस्य संजीव ठाकुर, ओमेक्स कालोनी के प्रधान अशोक ठाकुर, रोटरी कलब के सचिव कार्तिक शर्मा, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री राज्याध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, लघु उद्योग भारती के सदस्य अखिलेश यादव, बी.बी.एन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य रणेश ठाकुर, ऋषि अपार्टमेंट के प्रधान सतीश ढूंढवा, उपेंद्र सिंह, यूथ अग्रवाल सभा से राहुल अग्रवाल, अग्रवाल सभा के प्रभारी वीरेंद्र बंसल, हरिओम योगा सोसाईटी के महामंत्री कुलवीर आर्य, टैक्सी यूनियन से नरेंद्र कुमार, शीतलपुर संडोली सामाजिक कार्यकर्ता चिंतन चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह ओमेक्स कालोनी, राजीव कुमार चंदेल ओमेक्स, योग भारती के किशोर ठाकुर, एएसआई जगमोहन सिंह, एआरटीओ बैरियर से पंकज कुमार, रमेश यादव, नवदीप कुमार, प्रेस क्लब कार्यालय सचिव अंकुश राजपूत, व्यापार मंडल के जिला प्रधान संजीव कौशल, गुलशन मैहता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
कैपशन-रोड सेफटी कलब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बददी की सामाजिक संस्थाओं व एस.पी बददी के साथ सामूहिक चित्र में। बददी-1