बतौर जज फिर इंडियन आइडल में होगी नेहा कक्कड़ की वापसी,जानिए क्यों छोड़ा था शो ?

सिंगिंग शो इंडियन आइडल 13 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।कंटेस्टेंट के साथ साथ लोग जजों को भी खूब सराहा जा रहा है। उनकी नटखट मस्तियाँ और बातें लोगों को काफी पंसद आती हैं। शो के कंटेस्टेंट अपने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से दर्शकों का पिछले काफी महीनों से मनोरंजन करते आ रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के अलावा जज भी लोगों को खूब हंसाते हैं।
खबरें और भी हैं….https://www.rashtriyanewsnetwork.com/10562/
दर्शकों को खल रही थी नेहा कक्क्ड़ की कमी
जजेस की मस्ती का मजा सब लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों को नेहा कक्कड़ की कमी शो में खल रही है।लेकिन अब आपको बता दें कि अब खबरें ये सामने आ रही हैं कि जल्द नेहा फिर से अपनी जज की कुर्सी पर वापसी करने जा रही हैं। जिसको लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।
इस वजह से छोड़ा था शो
नेहा कक्कड़ शो की शुरुआत से ही इंडियन आइडल 13 में बतौर जज नजर आ रही थीं। लेकिन नेहा कक्कड़ ने अपने कमिटमेंट के चलते इंडियन आइडल के मंच से दूरी बनाई थी। लेकिन अब नेहा फिर से शो में वापसी आने के लिए तैयार हैं। बता दें कि सीजन 12 में भी नेहा ने काम के चलते शो को बीच में ही छोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने जज की कुर्सी संभाली थी।लेकिन अब नेहा अपनी वापसी शो में फिर से करने जा रही हैं।