बच्चो की प्रदर्शनी ने मोहा मन

सोलन
शहर के जीनियस ग्लोबल स्कूल सोलन में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न कला कृतियाँ उपस्थित अभिभावकों और श्रोताओं का दिल जीतने में सफल हुईं। कार्यक्रम में रिटायर्ड सीईओ एंड सचिव हिमुडा दिनेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि स्कूल डायरेक्टर विपुल शर्मा, भुवनेश्वरी शर्मा, डॉ एमएम कौशल, मृदुला शर्मा, राम कृष्ण शर्मा, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश कश्यप ने कहा कि बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शनियां बना हैरान किया है। इन प्रदर्शनियों को बनाने में बहुत मेहनत लगी है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने वाटर सप्लाई ट्रांसपोर्ट, आर्ट कार्नर, सोलर सिस्टम, ट्रेफिक रूल्स सहित करीब 450 प्रदर्शनी की डिस्प्ले की। उन्होंने कहा का जीनियस ग्लोबल स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर इंसान बनाने की ओर अग्रसर है। जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय बाईजू का बोलबाला है। लेकिन सोलन में जीजीएस यानी जीनियस ग्लोबल स्कूल टॉप पर है।

उन्होंने बच्चों के परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक समय में बच्चों के पेरेंट्स भी पूरा ध्यान बच्चों पर दे रहे हैं। जो अच्छी बात है। इससे बच्चा बुरी आदतों से भी बचा रहता है। दिनेश ने इस दौरान जीनीयस ग्लोबल स्कूल के अध्यापकों को अग्रिम टीचर डे की भी बधाई दी। स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने कहा की जीनियस का मुख्य उद्देश्य खेल-खेल में पढ़ाना और सीखना है। वार्षिक प्रदर्शनी इसी उद्देश्य को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। प्रदर्शनी में ज़्यादातर प्रोजेक्ट्स बच्चों और उनके अध्यापकों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा हैं। अभिभावकों की मदद से तैयार की गई कलाकृतियों में भी बच्चों का योगदान स्पष्ट तौर पर दिखाई देता है। प्रदर्शनी की सफलता के लिए नीति शर्मा ने स्कूली बच्चों, अभिभावकों और स्कूल की अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया।
ओवरऑल बेस्ट प्रोजेक्ट…
प्री नर्सरी-नर्सरी में आलया का प्रोजेक्ट बेस्ट रहा तो प्री-केजी में सुरुचिका व सीनियर केजी की लावण्या का प्रोजेक्ट ने खूब तारीफ बटोरी। प्री नर्सरी से सीनियर केजी में ट्रांसपोर्ट लाइट्स एंड ट्रांसपोर्ट के लिए अमायरा, आहना, सान्वी प्रथम रहे। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में लावण्या, मुमताज, फार्म एनिमल्स एंड एनिमल्स में आर्यान्श, रिहान, इवांशी, टाइप ऑफ हाउस में रुषांक, सेंस ऑर्गन में अक्षज, गुड हेबिट में विधिका, हेल्दी फ़ूड में जॉयस, बॉडी पार्ट में शिवांश, एनवायरमेंट प्रोजेक्ट में यशिका, शौर्यवीर, सीजन में अद्विक और श्रीनिका, फैमिली ट्री में हिमाक्ष और निशिका, फेस्टिवल में हियांश, क्लास फर्स्ट से सेवंथ के मैथ प्रोजेक्ट में आर्यन, अधर्व, तृषा, ताक्षवी, वंशूल, जोई, इंग्लिश प्रोजेक्ट में आराध्या, प्राची, प्रियांशी, धानवी, वंशिका, मन्नत, हिमांश, हिंदी प्रोजेक्ट में प्रबल, मायरा, सहर, रुद्रा, लावण्या, एदित, दीहर, सान्वी, समायरा व मधुमिता, साइंस प्रोजेक्ट में लोविक, रियान, युवराज, राशिका, निहारिका, सृष्टि, वैभव, आराध्या, आरोही, सोशल साइंस प्रोजेक्ट में सोहार्थ, चेतन्य, कंवर और अमायरा ने पहला स्थान झटका। पब्लिक चॉइस के अनुसार प्री-नर्सरी टू सीनियर केजी में लावण्या, फर्स्ट क्लास से थर्ड क्लास तक आराध्या व क्लास फोर्थ से सेवंथ तक अमायरा, वंशोधिता का प्रोजेक्ट बेस्ट रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button