बच्ची से बलात्कार कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले में 08 साल की एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या किए जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटनास्थल पर आजमगढ़ के डीआईजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया जांच में बलात्कार कर हत्या किये जाने की आशंका जताई गई है। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र हुयी इस वारदात को पीड़िता के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले लक्ष्मण माली नामक युवक ने अंजाम दिया है। वह एक आटा चक्की पर काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।