फुटबाल व कबड्डी में ब्वॉयज स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सोलन के ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में शिमला जिला के रोहड़ू और सिरमौर जिला के ठोड निवाड़ में आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रिंसिपल दिशा शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।
स्कूल के पीईटी अशोक कुमार और डीपीई मोहन चौहान ने बताया कि रोहड़ू में विश्वेश्वर मेमौरियल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि इस फुटबाल प्रतियोगिता में नोर्थ इंडिया की 32 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में ब्वॉयज स्कूल सोलन की टीम पंजाब की टीम से महज एक गोल से हार गई। टीम का नेतृत्व अंकित कश्यप ने किया। इसमें अंकित ने अपनी टीम के लिए 3, देवकांत , अखिल, राहिल व विक्रम थापा ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा उदय, रोहित ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। टीम को 15 हजार का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई।
कबड्डी में भी बनी उपविजेता
सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के ठोड निवाड़ में मेले के दौरान आयोजित कबड्डी ओपन चैंपियनशिप में ब्वॉयज स्कूल सोलन की टीम उपविजेता बनी। यहां स्कूल की टीम को राजगढ़ कॉलेज की टीम ने महज एक अंक से पराजित किया। ब्वॉयज स्कूल की टीम के कैप्टन ऋषभ को बेस्ट रेडर और विजय को बेस्ट डिफेंडर का खिताब मिला। टीम में पुष्पेंद्र, अमन, करण, विशाल व नीटू ने भी बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया।