फंदे पर झूली विवाहिता, मौत आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस पर रहस्य बरकरार है
आरएनएन
ऊना। सदर थाना के तहत लोअर कोटला कलां में 26 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
है। मृतक की पहचान किरण देवी पत्नी यशपाल निवासी कोटला कलां लोअर के रूप में हुई है। सूचना पुलिस के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। किरण ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस पर रहस्य बरकरार है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह किरण देवी निवासी कोटला कलां घर पर अपने बच्चों के साथ दी। जबकि पति यशपाल बाहर गया हुआ था। इस दौरान किरण ने फंदा लगा लिया। सूचना मिलने के बाद वार्ड नंबर चार में रह रही किरण की मां लोअर कोटला कलां पहुंची और दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा न खुलने पर तोडऩे पर देखा कि किरण पंखे के साथ झूल रही थी। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।