प्रो. राम ने 82 जरुरतमंद लोगों को बांटे 18 लाख के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलाई आर्थिक सहायता

ऊना। हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने मिनी सचिवालय, हरोली में 82 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब व जरुरतमंद लोगों को 8.50 करोड रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गरीब व जरुरतमंदों के हितैषी हैं और उनके कल्याण के लिए अपने कार्यकाल के साढ़े चार वर्षां के दौरान अनेको नवीन योजनाएं लागू की हैं। सामाजिक सुरक्षा पैन्शन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करने के उद्देश्य से बिना आय सीमा के पैन्शन की आयु सीमा को सर्वप्रथम घटकर 70 वर्ष किया और तत्पश्चात पुनः घटाकर 60 वर्ष किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के परिणामस्वरुप हरोली विस के 2200 नए मामले सामाजिक सुरक्षा पैन्शन की स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं जिन्हें बहुत जल्द पैन्शन मिलनी शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि धन के अभाव में अब कोई भी जरुरतमंद उपचार से वंचित नहीं रहेगा। सरकार द्वारा प्रदेश में हिमकेयर व आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनके तहत पात्र परिवरों को 5 लाख रुपये वार्षिक निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत हरोली विस के 750 लोग लाभान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कमल सैणी, मंडलाध्यक्ष गुलविन्द्र गोल्डी, महिला मोर्चा अध्यक्षा संयोगिता देवी, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी सतीश कुमार, बीडीसी अध्यक्षा रजनी देवी व उपाध्यक्ष सतीश, बीडीसी सदस्य पुष्पा, ईसुपर की प्रधान बक्शो देवी, बालीवाल के प्रधान रामपाल, पोलियां के प्रधान कैप्टन राकेश, खड्ड के प्रधान अश्वनी, नगर पंचायत टाहलीवाल की उपाध्यक्षा राज कुमारी, पंजावर के उपप्रधान संजीव, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, करण, रजत राणा, दर्शन सिंह, राजीव, लाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button