प्रदेश में लंपी से बचाव के लिए 1.21 लाख गायों को लगाई वैक्सीन
हिमाचल में गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर अभियान छेड़ा है। इसके तहत पशुधन को बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न किए जा रहे हैं। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि पशुपालन विभाग स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है और साप्ताहिक समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के आसपास पांच किमी के दायरे में रोग प्रतिरोधी टीकाकरण किया जा रहा हैं।