प्रदेश में उगेंगे सिंदूर के पौधे, किसान कर सकेंगे लाखों की कमाई
हिमाचल प्रदेश में अब सिंदूर के पौधे उगाकर किसान लाखों रुपये कमा सकेंगे। साउथ अमेरिका में होने वाले सिंदूर के बिक्सा ओरेलाना पौधे के कुछ बीज महाराष्ट्र से लाए गए थे, जिनका हमीरपुर जिले के हर्बल गार्डन नेरी में अंकुरण प्रक्रिया का ट्रायल किया गया, जो कि सफल रहा। इस पौधे के लिए उप उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की जलवायु उपयुक्त पाई गई है।