प्रदेश में अब तक 47 हज़ार से अधिक कर्मचारी पोस्टल बैलेट से वोट कर चुके

शिमला, 26 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवम्बर को वोटिंग संपन्न होने के बाद पोस्टल बैलेट से वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 47 हज़ार से अधिक कर्मचारी पोस्टल बैलेट से वोट कर चुके हैं। हालांकि 80 हज़ार से अधिक पोस्टल बैलेट से वोटिंग होना बाकी है। विस चुनाव के काउंटिंग वाले दिन 08 दिसम्बर को सुबह 08 बजे तक कर्मचारी पोस्टल बैलेट से अपना वोट जमा करवा सकते हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 59728 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिनमें से अब तक सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों के दफ्तर में 32177 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त सेवारत सैन्य कर्मियों को 67,559 बैलेट पेपर जारी किए गए थे, जिनमें से 15099 प्राप्त हो चुके हैं।
दरअसल पोस्टल बैलेट में चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मचारियों और सर्विस वोट में सेवारत सैन्य कर्मचारियों के वोट शामिल हैं। सूबे के चुनाव में कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली (OPS) बड़ा सियासी मुद्दा बना है। विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस बहाली के दावा किया है।
बता दें कि राज्य में पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट को इसलिए निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि वर्ष 2017 के विस चुनाव में करीब 20 सीटें ऐसी थी जो 3 हजार से कम वोटों से भाजपा ने जीती थी। उस वक्त भाजपा के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल 1900 वोटों से हार गए थे।
पिछली बार की तरह इस बार भी कई सीटों पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है, जिसमें हार-जीत भी ये तय कर सकते हैं। पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) का चुनावी वादा करने के कारण कांग्रेस को उम्मीद है कि उसके पक्ष में सबसे अधिक पोस्टल बैलेट पड़ेंगे।