प्रदेश नशा निवारण बोर्ड तथा चेतना संस्था नशे के विरुद्ध युवाओं को करेंगे जागरूक 20 अगस्त तक पूरे जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा अभियान

 

बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड और बिलासपुर की स्वयं सेवी संस्था चेतना संस्था द्वारा 10 दिनों के लिए नशा निवारण जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है। यह जानकारी देते हुए नशा निवारण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के कन्वीनर कम एडवाइजर ओपी शर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान अधिकतर युवाओं को जागरूक करने की कोशिश की जाएगी ताकि नशे जैसी बीमारी को समाप्त करने के लिए विशेष कार्य किया जा सके। उन्होंने बताया कि चेतना संस्था के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम 20 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह ज्वलंत मुद्दा है और इसकी उपलब्धता बढ़ती जा रही है । इस मार्केट को समाप्त करने के लिए जागरूकता अभियान ही एक माध्यम है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने एकीकृत नशा निवारण नीति का निर्माण किया है और इसकी 10 फरवरी 2022 को अधिसूचना भी जारी हो गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में ऐसी नीति नहीं बनाई गई है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसके लिए विशेष रूप से प्रयासरत रहे हैं । उन्होंने कहा कि नशे को रोकना पहला काम होगा उसके बाद इसकी डिमांड को समाप्त करना दूसरा काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आठवीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक के बच्चों को इसमें टारगेट किया जाएगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में चेतना संस्था के प्रतिनिधि हरीश नड्डा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बीमारी से दूर रखना है और इसका लोगो भी हमने नशा भगाना है युवा जगाना है और युवा बचाना है रखा है। उन्होंने कहा कि इसमें राजनीतिक बात बिल्कुल भी नहीं की जाएगी और इसमें बोर्ड के कन्वीनरओपी शर्मा द्वारा युवाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला के हर स्कूल तक यह कार्यक्रम पहुंचाने की कोशिश की जाएगी वहीं जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में भी कुछ स्कूलों को कवर किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि 16 अगस्त को ऑडिटोरियम में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती पदमश्री मनोज जोशी अपना वक्तव्य देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद एक अलग कार्यक्रम में मनोज जोशी बिलासपुर के थिएटर कर रहे युवाओं से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान चेतना संस्था की ओर से 12 हजार तिरंगे झंडो का भी वितरण किया जाएगा ।इस अवसर पर चेतना संस्था के एडमिनिस्ट्रेटिव कश्मीर ठाकुर तथा मीडिया इंचार्ज स्वदेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button