प्रदेश डॉ भीम राव आंबेडकर संयुक्त मोर्चा की राज्य सत्रीय बैठक हुई
ऊना,29 जुलाई (हरपाल सिंह कोटला) हिमाचल प्रदेश डॉ भीम राव आंबेडकर संयुक्त मोर्चा की राज्य सत्रीय बैठक शुक्रवार को ऊना के स्थानिए बचत भवन में हुई । बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के राज्य अध्यक्ष गणेश दत्त भरवाल ने की जब की मोर्चा की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष संतोष सैनी मोर्चा के कन्वीनर चंचल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे । बैठक के दौर पिछड़े व दलित वर्गों से हो रहे भेदभाव व अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी ।इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष गणेश दत्त भरवाल ने कहा की समाज के कुदवाब में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा समाज का आत्मविश्वास व मनोबल अत्यन्त कमजोर हो गया है, अब अगर जरूरत है तो उनका मनोवल व आत्मविश्वास बढ़ाने की। उन्होंने कहा की अनुसचित जाति के लिए सरकारी नौकरियों का बैक लोग अतिशीघ्र भरा जाना चाहिए। सरकार द्वारा कई आश्वासन दिये गये परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। अपनो से अपनी बात बिना हिचकचाहट की जा सकती है इसलिए मुख्यमंत्री में दलित वर्ग से अधिकारी भी नियुक्त करें। वंचित वर्ग की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान तुरन्त होगा उन्होंने कहा की समाज के उत्थान के लिए सरकार संविधान की 65 वीं शोध को तुरन्त लागू करना सुनिश्चत करें ताकि सभी विभागों में प्रोन्नति में आरक्षण दलित वर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना देरी किए प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा की दलित जाति के परिवारों को बी०पी०एल० में चयनित करने के लिए अलग से दलित वर्ग की से ही स्पेशल कमेटीज बनाई जायें ताकि चयन में न्याय सुनिश्चित किया जा सके। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत स्कॉलरशिप समय पर बाँटना सुनिश्चित किया जाये। स्कालरशिप स्कैम का जल्दी से फैसला किया जाए ताकि गरीब बच्चों को इसका अविलम्ब लाभ मिल सके । उन्होंने सरकार से मांग की सरकार में जाति की संख्या के आधार पर मंत्रियों की भागीदारी राजपूत जाति से चार, ब्राहमण से दो, पिछड़ा वर्ग से दो, अनुसूचित जाति से तीन, व जनजाति से एक होना सही अनुपात है जोकि वर्तमान में नहीं दिख रहा है। मंत्री परिषद व बोड़ों/निगमों में अनुपात के आधार पर भागीदारी अतिशीघ्र सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा की दलित व् अन्य पिछड़ा वर्ग की समस्याओं और सुझावों को आगामी चुनावों के मध्यनजर अपने मैनिफेस्टो में सम्मलित किया जाये। विशेषकर आगामी मुख्यमंत्री का पद अनुसूचित जाति समान से हो। इस अवसर पर अतरिक्त उपायुक्त अमित कुमार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, राज्यपाल व मुख्मंत्री हिमाचल पर के नाम मेमोरंडम भी भेजा गया । इस अवसर पर मेला राम सोच सीनियर उपाध्यक्ष, अधिवक्ता नरेश प्रदेश लीगल सेल सलाहकार, बलदेव चन्द संधू जी सीनीयर प्रदेश समित सदस्य, चंचल सिंह प्रदेश कनवीनर, हरिचन्द्र संयुक्तसचिव, रामसिंह शुक्ला प्रदेश सदस्य, चौधरी जसमेर, सुभाष कौंडल, सेवा लाल ,गुरदास राम जी प्रदेश सलाहकार, ईब्राहिमजी प्रदेश अहभूत अल्पसंख्यक विभाग देश, राजेश चौधरी अधिवक्ता, गुलजारी लाल नंगल खुर्द,अशोक कुमार,अमित बलदेव चंद रमेश चंद , देव राज सैनी, राजेश सैनी,महिंदर,जसमेर चोधरी,रोशन लाल,सुभाष कुंडल,गुरदास राम,गुलजारी लाल,किशोरी लाल,राम सिंह,तरलोक सिंह,सहत अन्य उपस्थित थे।