प्रताप व्लर्ड स्कूल इन्दौरा को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने दिया पुरस्कार
फतेहपुर
प्रताप व्लर्ड स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन ,सैक्रेटरी विशाल महाजन ,सैक्रेटरी सन्नी महाजन , प्रिंसिपल रेणु परमार ने बताया कि हमें बड़ा गर्व महसूस हो रहा है ,कि प्रताप व्लर्ड स्कूल इन्दौरा को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (2021 -,22 ) में 5 स्टार की ओवर ऑल रेटिंग के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ,इस अवसर पर जिला कांगडा के माननीय डीसी महोदय डॉ • निपुण जिंदल ने धर्मशाला में यह पुरस्कार प्रदान किया ,
इसके साथ ही प्रताप व्लर्ड स्कूल इन्दौरा को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है ,इस अवसर पर सैक्रेटरी विशाल महाजन ने बताया कि हमारा एकमात्र लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है ,जिससे बच्चें जहां से शिक्षा प्राप्त करके देश – विदेश में नाम चमका सकें।