प्रताप व्लर्ड स्कूल इन्दौरा का बारहवीं कक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
जमात अली इंदौरा
प्रताप व्लर्ड स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन , सैक्रेटरी विशाल महाजन , सैक्रेटरी सन्नी महाजन , प्रिंसिपल रेणु परमार ने बताया कि हमारे स्कूल का परिणाम बहुत सुन्दर रहा है ,बच्चों ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है , स्कूल की कढ़ी मेहनत और बच्चों की प्रतिभा रंग लाई है ,जिसमें शिवज्योति ने 96.2% ,उर्विजा ने 95.2% ,महिमा ज्योति ने 94.2%, सक्षम छावड़ा ने 94.4%, सुसेन रतनवाल ने 93%, सुनेहा ने 91% ,रीतिका पठानिया ने 90.9%, तर्क कटोच ने 90.8%,कसक ने 86%, विशाल चौधरी ने 86%,रमनीश कोर ने 84.4%, अनुज जसवाल ने 83.6%,माधवीं ने 82.8% , अकांक्षा पंडित ने 82.6%,नन्दनी कटोच ने 80.4%,अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया , इस अवसर पर
सैक्रेटरी विशाल महाजन ने स्कूल केअध्यापकों ,बच्चों और अभिभावकों को सफलता की बधाई दी ,तथा में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिन्दगी में परिणाम अच्छा चाहते हो, तो जी लगाकर पढ़ा करो तभी आपकों सफलता प्राप्त होगी ।