प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम हिमाचल तब और अब के शिमला शहरी क्षेत्र में आगामी 4 अगस्त, 2022 को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शिनियों के संबंध में आंकड़े व अन्य सामग्री जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि के अभिभाषण को तैयार करने के लिए भी विभिन्न विभाग तथ्य व आंकड़े जिला सांख्यिकी अधिकारी के माध्यम से जिला लोक सम्पर्क अधिकारी शिमला को जल्द भेजें ताकि अभिभाषण समयबद्ध सीमा में तैयार किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़-नाटक, समूह गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
उन्हांेने कहा कि कार्यक्रमों में लाभार्थियों को लाने के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारी उपमण्डलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर समय पर लाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र योगेश गुप्ता तथा समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।