पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हुए सम्मानित
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में हर्षल फाउंडेशन ने राष्ट्रीय पेरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हर्षल फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा गोयल ने अपने आगामी दिव्यांग शिविर की जानकारी देते हुए सभी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर, पेरा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष प्रेम कुमार, उनकी पत्नी, प्रिया गुलाटी, आशिमा रतूड़ी, प्रवीण भारती, कुसुम भारती, बबीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्टिथ रहे।