पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी का निधन
मुरैना
मध्यप्रदेश के मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल सोलंकी का निधन हो गया।
वे 84 वर्ष के थे। सोलंकी ने सोमवार देर रात ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्वस्थता के चलते उन्हें दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी अंत्येष्टि आज चंबल संभाग स्थित गृह गांव जौरी में की गयी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थक रहे सोलंकी 1980 से 1984 तक लोकसभा के सांसद रहे। वे कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे थे।