पूर्व विधायक संजीव की तबीयत बिगड़ी,नहीं हुआ बयान दर्ज
धनबाद,आरएनएन।
नीरज सिंह हत्याकांड मामले में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की आज कोर्ट में पेशी हुई है । वही आरोपी सह गवाहों का आज एडीजे 16 एमपी एमएलए अखिलेश कुमार के कोर्ट में सफाई बयान दर्ज होना था लेकिन पूर्व विधायक संजीव सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से कोर्ट ने उनका बयान दर्ज नहीं कर पाया। साथ ही आपको बता दें कि नीरज सिंह हत्याकांड के शूटर अमन कुमार को भी न्यायालय ने दुमका जेल सशरीर धनबाद न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश दुमका जेल सुपरिटेंडेंट को दिया था ताकि उनका भी ब्यान दर्ज हो सके लेकिन जेल सुपरिटेंडेंट ने अमन सिंह को न्यायालय में उपस्थित नहीं करवाया है।
बता दें कि धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की सरायढेला थाना क्षेत्र में देर शाम 21 मार्च 2017 को गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। जिस के आरोप में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह जेल में बंद है।