पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला,15 साल की नाबालिग लड़की को
पांवटा साहिब, 23 नवंबर : पांवटा साहिब पुलिस ने अचानक ही घर से लापता हुई 15 साल की नाबालिग लड़की को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला है। पुलिस ने बच्ची को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा भी की।
मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने बताया अंबीवाला, गोरखुवाला निवासी एक व्यक्ति ने पुरुवाला थाना में अपनी 15 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों के मुताबिक बच्ची घर में कुछ बिना बताए ही अचानक लापता हो गई है। मामले की नजाकत को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी के साथ एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 24 घंटे के भीतर ही लापता लड़की को उत्तराखंड के देहरादून से ढूंढ निकला और उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। डीएसपी ने बताया कि मामले की आगामी जांच की जा रही है।