पुलिस की गिरफ्त से बाहर बुजुर्ग का हत्यारा, 15 दिनों में भी नहीं मिला सुराग
जिला हमीरपुर के साथ लगते लाहलडी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग की जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी थी। हत्या के आरोपी को 15 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किए जाने पर परिजनों ने एसपी से जल्द कार्रवाई की मांग की है। एसपी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द हत्या के आरोपी को तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
एसपी कार्यालय में पहुंचे मृतक के बेटे संदीप कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश नहीं कर पाई है, जिससे पूरे परिवार में रोष है। वहीं, वार्ड 11 के पार्षद वकील सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी से मिलकर जल्द हत्या के आरोपी को तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि हमीरपुर के लाहलडी गांव में गत 15 दिन पहले युवक अजय कुमार ने जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी थी व हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। वहीं मारपीट के दौरान एक महिला को भी गंभीर चोटें आई थी। पुलिस 15 दिन बीतने के बाद भी खाली हाथ होने पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस की कार्रवाई पर गहरा रोष जताया है।