पीडीपी ने कश्मीर घाटी निवार्चन क्षेत्रों के प्रभारी किये नियुक्त
श्रीनगर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को कश्मीर घाटी के विभिन्न निवार्चन क्षेत्रों के प्रभारी नामित किए हैं।
पीडीपी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हबीबुल्लाह बाथ को कुपवाड़ा का मुख्य जिला समन्वयक और राजा वहीद शोपियां जिले का उपाध्यक्ष नामित किया है।
बयान के अनुसार एडवोकेट दाऊद बशीर बाथ को लोलाब निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी, सोफी इरफान को उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी, जबकि गुलाम नबी पंडितपोरी को लंगेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी नामित किया गया है। उन्हें कुपवाड़ा जिले के समन्वयक प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
इसी तरह खालिद मेहराज लोन को उरी का निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी, शेख बिलाल अहमद को गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।
यावर शफी बंदे को शोपियां का निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी, मोहम्मद इकबाल ट्रंबू को श्रीनगर के छनापोरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।उन्होंने बताया कि पार्टी ने पीरपंजाल संभाग के कुछ क्षेत्रों के लिए निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी भी नामित किए हैं। नदीम रफीक खान को मेंढर का प्रभारी, तज़ीम डार को राजौरी क्षेत्र के प्रभारी के रूप में नामित किया गया है। उन्हें जिला अध्यक्ष राजौरी (शहरी) और अतिरिक्त प्रवक्ता के प्रभार से मुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि अंजुम मिर्जा को थन्ना मंडी निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है। वही मास्टर इकबाल शाह को राजौरी (ग्रामीण) जिला के अध्यक्ष के रूप में पुन: नामित किया गया है।