पालतू पशुओं में संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदम : डॉ संजीव नड्डा
मंडी में पालतू पशुओं में ढेलेदार त्वचा रोग के संक्रमण की रोकथाम के लिए पशु पालन विभाग द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें रोग उपचार, निषेध व निवारण संबंधी कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। यह जानकारी उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन, डॉ. संजीव नड्डा ने दी । उन्होंने बताया कि जिला मंडी में अगस्त माह में इस रोग से कुल 1111 पशु संक्रमित हुए, जिनमें से 26 मवेशियों की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है तथा 49 पशु उपचार उपरांत स्वस्थ हो गए हैं।
जबकि 1036 पशु अभी भी इस मक्खी-मछर जनित पशु बीमारी से ग्रस्त हैं । जिनका निरंतर इलाज किसानों के घर द्वार पर ही पशु चिकित्सकों व अन्य अर्धपशु चिकित्सा कर्मियों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है।