पाकिस्तान में 24 घंटों में बाढ़ से 57 लोगों की मौत
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट में आकर कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई और 7,683 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी है। एनडीएमए की ओर से शुक्रवार शाम जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में बाढ़ से संबंधित विभिन्न दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों में कम से कम 17 बच्चे और 18 महिलाएं हैं।
एनडीएमए के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जून के मध्य से पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 1,265 हो गई है। साथ ही 12,577 घायल हुए हैं।
यहां बारिश और बाढ़ के कारण 1,427,039 घर नष्ट हो गए हैं, जबकि देशभर में 735,584 के मारे जाने का अनुमान है।