पाकिस्तान का निकला दिवाला :कई फैक्ट्रियों पर लगा ताला
पाकिस्तान की हालत बद्द्तर होती जा रही है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की सेहत सुधरने की बजाय दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।बता दें की अब पाकिस्तान पर बड़ा आर्थिक संकट मंडरा रहा है.10 फरवरी तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.193 अरब डॉलर हो गया। ऐसे में चीन से सहायता की उम्मीद जताई जा रही है। आर्थिक विकास घटकर 1-1.25 फीसदी तक पहुंच सकती है
पाकिस्तान पर मंडराया आर्थिक संकट
पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। संकटग्रस्त देश में कई बड़ी कंपनियों ने कच्चे माल या विदेशी मुद्रा की कमी के कारण काम बंद कर दिया है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाली वित्तीय मदद भी रुक चुकी है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था ने कहा कि सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में अच्छा पैसा कमा रहे लोगों को अर्थव्यवस्था में योगदान देने की जरूरत है।
खबरें और भी हैं….https://www.rashtriyanewsnetwork.com/10548/
चीन दौरे पर जाएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो चीन का दौरा करने वाले हैं जिससे एक बार फिर देश को आर्थिक सहयोग की उम्मीद है। आशंका जताई जा रही है कि चीन से मदद मांगने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस दौरे पर रहने वाले हैं। पाकिस्तान की मौजूदा हालत की अगर बात करें तो आर्थिक रूप से ये देश काफी कमजोर स्थिति में है।