पांवटा साहिब शिलाई हाईवे पर भारी भूस्खलन, छः घंटे तक लगा वाहनों की आवाजाही बंद।
सिरमौर पांवटा साहिब शिलाई हाईवे, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 भूस्खलन के कारण बंद हो गया। सुबह से मार्ग पर यातायात ठप रहा। जिस कारण हाईवे पर दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए। बता दें कि नेशनल हाईवे 707 पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा पर पिछले एक वर्ष से निर्माण कार्य चला हुआ है। जिस कारण जगह-जगह हो रहे भूमि कटाव तथा भारी बारिश के बाद अक्सर भारी भूस्खलन होने से यह मार्ग कहीं ना कहीं अवरुद्ध हो जाता है। निर्माण करने वाली कंपनियां रोड़ को बहाल करने में कई घंटों का समय लगा देती हैं।