पांवटा साहिब : पिता ने देखा था सपना, बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर किया साकार
पांवटा साहिब, 14 दिसंबर : उपमंडल के अमन वशिष्ठ ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant) का पद हासिल कर न केवल माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। देहरादून में होने वाली फाइनल परेड में हिस्सा लेने के बाद उनके कंधों पर लेफ्टिनेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेटे की कामयाबी पर माता-पिता भी फूले नहीं समा रहे। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पांवटा साहिब के “द स्कॉलर्स होम” से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले अमन वशिष्ट की माता लंबे समय से शहर के एक निजी स्कूल में अध्यापन का कार्य संभाले हुए हैं। अमन वशिष्ठ का कहना था कि उनके पिता का सपना था कि बेटा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे। बेटे ने पिता का सपना पूरा कर परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
कड़ी मेहनत व लगन के बूते अमन वशिष्ट ने यह सफलता हासिल की है। अमन का कहना था कि तकरीबन डेढ़ वर्षो से इन पलों को जीने के लिए कड़ी मेहनत की थी। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचने के लिए बेहद ही सख्त प्रशिक्षण के दौर से गुजरना पड़ता है। इस कठिन प्रशिक्षण में भी अमन सफल हुए। अमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों परिवार को दिया है।