पांच दिन बाद भी नही खुला चौपाल झीना मार्ग लोग परेशान

कमल शर्मा
चौपाल:- चौपाल मुख्यालय के साथ 10 हजार आबादी को सीधा जोड़ने वाली चौपाल झीना मुख्य मार्ग पिछले 5 दिन से घियालठ के पास “मयाह”में लैंडस्लाइड आने के कारण बंद पड़ा हुआ है सड़क के अधिक दिन बंद रहने के कारण क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में सेब सीजन जोरों पर है लोगों को टमाटर सेब नगदी फसल मार्केट पहुंचाने की दिक्कत उठानी पड़ रही है इतने लंबे समय तक सड़क के बंद रहने से लोगों की पूरे साल की मेहनत, नगदी फसल सड़ने के कगार पर है अभी तक यह सड़क आवाजाही के लिए नही खुल पाई है  जिस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में पैदल मार्ग से बरसात के मौसम में बहुत ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। काबिले गौर है चौपाल उपमंडल में हो रही लगा तार वर्षा से चौपाल क्षेत्र की कई सड़के बंद हो गई है ,झीना चंबी चौपाल मुख्य मार्ग पर घियालट के पास “मयाह” में लैंड स्लाइड आने से मुख्य मार्ग बंद पड़ गया है भूमि कटाव से इसी जगह एक बागवान सीता राम के इस लैंड स्लाइड से सेब से लदे हुए कुछ पेड़ भी चपेट में आ गए है सड़क खोले जाने में जितनी ज्यादा देर हो रही है किसानों की चिंता  कम होने का नाम नहीं ले रही। क्षेत्र में बसर करने वाली  जनता ने  हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के ध्यान में उक्त सड़क के बंद होने का मामला लाकर ऐप्पल बैल्ट की इस सड़क को जल्दी खोले जाने की गुहार लगाई है सीजन में क्षेत्र की जनता को ज्यादा नुकसान ना हो। उधर क्षेत्र के समाज सेवक पीसी चौहान संतराम, श्याम सिंह मेहता कुंदन चौहान श्याम शर्मा लाइक राम शर्मा अजय नन्द लाल आदि  स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से गुहार लगाई है की समय रहते सड़क की सुध ले कर लोगों को समस्या से निजात दिलाएं
क्या कहता है पीडब्ल्यूडी विभाग: सड़क पर बहुत ज्यादा चट्टाने आई है पूरे पहाड़ के सड़क पर आ जाने से चट्टाने हटाने में टाइम लग रहा है मशीनें लगी हुई है कट्टर से चट्टाने काटी जा रही है कार्य प्रगति पर है सड़क को खोला जा रहा है
: जयराम ठाकुर एसडीओ चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button