पहाड़ों की रानी मसूरी से देहरादून आती बस खाई में गिरी, कई घायल
उत्तराखंड के देहरादून जनपद अन्तर्गत, स्थित पहाड़ों की रानी नाम से विश्व विख्यात मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज की एक बस रविवार को अनियंत्रित होकर लगभग 20 फिट नीचे कच्ची सड़क पर जा गिरी। इससे 17 यात्री गम्भीर और 21 यात्री हल्के तौर पर घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डीपी कंवर ने मौके से वापस आकर बताया कि आज अपराह्न लगभग पौने दो बजे मसूरी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी (आइटीबीपी) गेट के पास राज्य परिवहन निगम के देहरादून पर्वतीय डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 3268, जो मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, आइटीबीपी तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया।
एसएसपी ने बताया कि बस में ड्राइवर, कंडक्टर सहित कुल 38 लोग सवार थे। दुर्घटना में 21 व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना में 17 यात्रियों को ज्यादा घायल होने के कारण उच्च चिकित्सा केंद्रों पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी तथा वह स्वयं ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए बचाव कार्य के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।