पहाड़ों की बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी।
नवंबर के पहले पखवाड़े में ही पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। हिमाचल के कई शहरों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे गिर गया है। कुछ शहरों का पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया है। सर्दी बढ़ने व पेयजल पाइपों के जमने से पहाड़ों पर अभी से दुश्वारियां भी बढ़ने लगी हैं। पहाड़ों के बाद इसका इम्पैक्ट पड़ोसी राज्यों पर दिखने को लगेगा हिमाचल के मनाली, नारकंडा, शिकारी देवी व बिजली महादेव में बीते 24 घंटे के दौरान इस सीजन का पहला हिमपात हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों में विंटर सीजन की पहली बारिश हुई। इधर, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी में भी ताजा हिमपात हुआ है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पहाड़ों पर ताजा हिमपात के बाद उत्तर भारत में धुंध छाने से विजिबिलिटी कम होगी।उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ जाएगा। इससे सुबह व शाम के वक्त ठंड से बचने के लिए लोगों को आग जलाने की नौबत आएगी।