पहली बार सुपर-12 में पहुंची ज़िम्बाब्वे
होबार्ट
ज़िम्बाब्वे ने कसी हुई गेंदबाजी के बाद क्रेग इर्विन (58) के अर्द्धशतक और सिकंदर रज़ा के 40 रनों की बदौलत स्कॉटलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार को पांच विकेट से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जगह बनाई।
ज़िम्बाब्वे इस जीत के साथ ग्रुप-बी की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करके टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में पहुंच गई, जबकि टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का सफर समाप्त हो गया है।
स्कॉटलैंड ने पहले दौर के अंतिम मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मन्सी (54) के अर्द्धशतक के दम पर ज़िम्बाब्वे को 133 रन का लक्ष्य दिया। ज़िम्बाब्वे ने इर्विन-रज़ा की अर्द्धशतकीय साझेदारी से यह लक्ष्य नौ गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे के तीन विकेट 42 रन पर गिरने के बाद इर्विन और रज़ा ने टीम को संभाला। इर्विन ने 54 गेंदों पर छह चौकों के साथ 58 रन की संयम भरी पारी खेली। रज़ा ने विस्फोटक रुख अपनाते हुए 23 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़कर 40 रन बनाये। टीम का स्कोर 119 रन होने तक दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गये, जिसके बाद मिल्टन शुंबा और रायन बर्ल ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।