पतंजलि में इलाज के नाम पर बुजुर्ग से 1.57 लाख की ठगी
सोलन जिले के परवाणू में रह रहे शिमला के एक बुजुर्ग से शातिर ने पतंजलि योगपीठ में इलाज करवाने के नाम पर 1.57 लाख की ऑनलाइन ठगी की है। ऑनलाइन पैसा जमा करवाने के बाद भी जब इलाज के लिए नहीं बुलाया तो ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।