पठानकोट एयरपोर्ट को जाने वाला एकमात्र मार्ग भारी बारिश के वजह से बहा
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के पंचायत माजरा व मोहटली व एयरपोर्ट पठानकोट को जाने वाला एकमात्र मार्ग विभाग की नालायकी की वजह से एक बार फिर बह जाने का समाचार प्राप्त हुआ है ।करीब2 साल पहले भी यह मार्ग चक्की दरिया में पानी आने की वजह से बह गया था जिसके ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक करोड रु के क्रेट वाल लगाकर इसकी मरम्मत कर दी गई थी तथा फीलिंग के लिए एक ठेकेदार को करीब 21 लाख रुपये के टेंडर भी अवार्ड किया था परंतु 1 साल बीत जाने पर भी उक्त ठेकेदार द्वारा काम को पूरा नहीं किया गया हालांकि विभाग द्वारा उसको आधे से ज्यादा पेमेंट भी कर दी गई है अब इसे विभाग की लापरवाही समझे या राजनीति के चलते कुछ लोगों को विधायक रीता धीमान द्वारा चुनिंदा ठेकेदारों को काम काम दिए जा रहे हैं परन्तु ठेकेदार बिभाग से पैसे तो ले लेते हैं परंतु काम नहीं करते जिसका खामियाजा आज लोगों को फिर से करना पड़ रहा है पठानकोट एयरफोर्स मार्ग हिमाचल प्रदेश की 4 पंचायतों को जोड़ने वाला एक मार्ग रास्ता है जिसमें सीरत पंचायत पंचायत मोटली पंचायत डमटाल वह माजरा पंचायत इस एकमात्र सड़क को आवाजाही के लिए सड़क है तथा तथा गांव माजरा में क्रेशर उद्योग भी काफी लगे हुए हैं जिसके चलते हर रोज सैकड़ों ट्रक क्रेशर सामग्री के लेकर इसी मार्ग से गुजरते हैं
दूसरी तरफ एक्स ई एन इंदौरा बलदेव सिंह ने बताया के इस मार्ग के 2 टेंडर करीब दो करोड़ के ठेकेदार को आवंटन कर दिए गए हैं तथा 21 करोड की कंटेनिंग डिजास्टर फीलिंग बाल बनाने के लिए केंद्र सरकार को इसकी डीपीआर बनाकर भेज दी गई है।