पटवार वृत भड़ोल में अंशकालिक श्रमिक के एक पद को 30 सितम्बर तक करें आवेदन
जोगिन्दर नगर, पुंछी
एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के पटवार वृत भड़ोल में अंशकालिक श्रमिक (चतुर्थ श्रेणी) का एक पद भरा जाना है। इस पद के लिये इच्छुक व पात्र आवेदक अब आगामी 30 सितम्बर सायं पांच बजे तक एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में सभी दस्तावेजों सहित अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पहले आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर निर्धारित की गई थी। अब प्राप्त आवेदन पत्रों की 4 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जांच की जाएगी।
यह जानकारी एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी।
यह जानकारी एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी।