पंजाब में पिछले छह माह में नशे से 168 लोगों की मौत: चुघ
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) की केजरीवाल एवं भगवंत मान सरकार पंजाब में 10 दिनों में नशा ख़त्म करने का वादा करके सत्ता में आयी थी लेकिन पंजाब में रोज नशे के कारण मौतें हो रही हैं।
उन्होंने आज यहां कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पिछले छह महीनों में पंजाब में 168 से ज्यादा मौतें नशे के कारण हो चुकी हैं। पंजाब नशे के बारूद के ढेर पर बैठा है। हर घर को नशा खा रहा है, हजारों परिवार तबाह हो चुके है और हजारों परिवार तबाह हो रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान कहते थे कि सत्ताधारी राजनीतिक दल नशा बिकवा रहे है। पंजाब पुलिस बिकवा रही हैं लेकिन अब तो वह खुद सत्ता में है, अब कौन नशा माफिया चला रहा है। नशे को लेकर सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
चुघ ने कहा यह एक भयावह त्रासदी है, रक्षक भक्षक बने हुए हैं, नशे के तस्करों को राजनीतिक आशीर्वाद प्राप्त है, सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। बीएसएफ ने बॉर्डर पर मुस्तैदी बढ़ाई है जिसके कारण नशे की बड़ी बड़ी खेपे पकड़ी गई है। नशे की चेन को तोड़ना जरूरी है, पंजाब पुलिस, आईबी एवं प्रदेश की विभन्न सभी एजेंसियों को मिलकर काम करना चाहिए।
एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह महीनों में केवल जालंधर में 34, लुधियाना मे 38 एवं अमृतसर मे कई नौजवानों को अपनी जान देनी पड़ी है। नशा फ़ैलाने वाले लाशो के सौदागर बन गए हैं, 168 लोगों की नशे से मौत हुई है और हजारों बेटे, बेटियां नशे के जाल में जिन्दा लाश बने हुए हैं।