नौ माह में बनेगा हिमाचल का पहला स्काई ग्लास वॉक ब्रिज
बिलासपुर
51 शक्तिपीठों में से एक श्री नयनादेवी जी में जल्द ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं को विदेशों जैसा नजारा देखने को मिलेगा। यहां करीब नौ माह में हिमाचल प्रदेश का पहला स्काई ग्लास वॉक ब्रिज बनकर तैयार होगा। इससे पहले बिहार के नालंदा में ऐसा ब्रिज बना है। यह ब्रिज नयनादेवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ही नहीं, बल्कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। पुल को बनाने का खर्च मंदिर न्यास करेगा। रैपिड एंड रोपवे सिस्टम डेवलपमेंट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (आर एंड आरएसटीडीसी) शिमला ने इसके टेंडर जारी कर दिए हैं। 13 सितंबर को टेंडर खुलेंगे। इसके बाद अगर टेंडर में इसकी सही लागत भरी होगी तो जारी कर दिया जाएगा। फाइनांशियल बिड खुलने के 15 दिन बाद काम शुरू होगा। ब्रिज नौ माह में तैयार किया जाएगा