नौणी पंचायत में बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए : आशीष ठाकुर
सुमन डोगरा
बिलासपुर
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने सदर हल्के की नौणी पंचायत का दौरा किया,उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी बरसात की वजह से पंचायत में बहुत नुकसान हुआ उन्होंने कहा कि प्रेम लाल का पूरा मकान ध्वस्त हो गया है राजेश कुमार का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जो भी समान घर मे था सारा का सारा तबाह हो गया है बंता राम का सर्विस स्टेशन तबाह हो गया है,बिंकल ठाकुर के होटल पानी से पूरा भर गया और बहुत जगह से होटल क्षतिग्रस्त हो गया है आशीष ठाकुर ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की ओर उनका कुशलक्षेम जाना,इस दौरान वँहा पाया गया कि प्रेम लाल की छत व डंगे का मलवा अभी तक वंही पड़ा हुआ है अगर मलवा समय पर नही उठाया गया तो जो दूसरा मकान है वह कभी भी ढह सकता है उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जो भी आवश्यक कार्यवाही है उसे किया जाए उन्होंने मांग की है कि बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए अभी बरसात शुरू ही हुई है अगर निकासी की उचित व्यवस्था नही हुई तो भविष्य में खतरा ग्रामीणों पर मंडरा रहा है उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन स मांग की है कि जो भी उचित मुआवजा राशि बनती है शीघ्र अति शीघ्र प्रभावित परिवारों को दी जाए ताकि उन्हें हल्की फुल्की राहत मिल सके।इस मौके पर सदर युंका उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा,बिंकल ठाकुर,राजेश कुमार,पवन शर्मा,नँद लाल शर्मा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।