निजी बस और तेल टैंकर में टक्कर, 13 यात्री घायल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर के सदवां में शनिवार को निजी बस और तेल के टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। सड़क हादसे में 13 बस सवारियां घायल हो गई हैं। इनमें एक यात्री को टांडा मेछिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के समय निजी बस ऊना से चंबा की तरफ जा रही थी। सदवां में सामने से आ रहे तेल के टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में घायल बस यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल लाया गया।