नालागढ़ अस्पताल में सेवा भारती जल्द शुरू करेगी परामर्श एवं सेवा केन्द्र – अनिल मलिक

बददी, 16जुलाई
सचिन बैंसल
अखिल भारतीय सेवा संगठन सेवा भारती नालागढ अस्पताल में निःशुल्क परामर्श एवं सेवा केन्द्र स्थापित करने जा रही है । इकाई के महासचिव अनित मलिक, चेयरमैन रणेश ठाकुर, सेवा प्रमुख हरिराम धीमान, संगठन सचिव किशोर ठाकुर ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती द्वारा बीबीएन क्षेत्र में चार संस्कार केन्द्र, सिलाई-कढ़ाई केन्द्र तथा हनुमान चौक बद्दी में निःशुल्क जांच एवं चिकित्सालय केन्द्र चलाया जा रहा है जहां आने वाले हर मरीज की जांच केवल 20 रूपये शुल्क देकर की जाती है तथा सभी प्रकार की दवाईयां निःशुल्क दी जाती हैं ।
इसी तरह अब रोगी कल्याण समिति नालागढ़ की ओर से संगठन को नालागढ़ अस्पताल में एक कमरा आबंटित किया गया है जहां पर सामान्य पुछताछ केन्द्र स्थापित किया जाएगा जिससे मिलने वालों तथा मरीजों को इधर उधर न भटकना पडे तथा सभी प्रकार की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके । इसके इलावा इस केन्द्र में मरीजों के तीमारदारों को ठहरने के लिए कंबल व बिस्तर भी उपलब्ध करवाये जाएंगे । इसी के साथ साथ सुबह का चाय-नाश्ता तथा दोपहर के भोजन की सुविधा भी महैया करवाई जाएगी ।
सबसे बडी योजना इस केन्द्र पर रक्तदाताओं का ग्रुप के हिसाब से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिससे आवश्यकता पडने पर सही ग्रुप का रक्त मरीज को आसानी से उपलब्ध करवाया जा सके । इसी के साथ साथ यहां पर जरूरतमंद परिवारों को दवाईयां भी निःशुल्क उपलबध बरवाई जाएंगी । और निकट भविष्य में एम्बुलेन्स सेवा भी प्रदान की जाएगी ।
गौरतलब है कि छः महीने पहले सेवा भारती का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक से अस्पताल में सेवा केन्द्र शुरू करने के प्रस्ताव की योजना को लेकर मिला था । परन्तु रोगी कल्याण समिति की बैठक न हो पाने के कारण यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका था लेकिन अब लगभग छः महीने के बाद हुई आरकेएस की मीटिंग में इस योजना पर फाईनल मुहर लग गई है और बहुत जल्द अस्पताल के मुख्य द्वार ट्रामा सैन्टर के सामने वाले कक्ष में सेवा भारती का सेवा केन्द्र शुरू किया जाएगा । जिसमें मरीजों को बहुत बडी राहत मिलेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button